शेखपुरा/बरबीघा। शहर में बाइक चोरी की घटना से परेशान पुलिस वाईक चोर गिरोह के खिलाफ सघन अभियान छेड़ दी है। पुलिस के द्वारा रात में कई जगहों पर छापेमारी कर लावारिस अवस्था में पाए गए आधा दर्जन बाइक को बरामद किया। बाइक बरामद कर पुलिस थाने लेकर पहुंची जहां सुबह कई बाइक के मालिक पहुंचे और कागजात दिखाकर बाइक को ले गए।बरबीघा थाना अध्यक्ष चन्दन कुमार के अनुसार दो बाइक अभी भी लावारिस अवस्था में थाने में पड़ी हुई है। उसका कोई अता-पता नहीं चल रहा है।
इनदोनो वाईक को बुल्लाचक एवम टीवीएस मोटरसाइकिल शो रूम के समीप से लावारिश अवस्था मे बरामद की गई है।बता दें कि बरबीघा में लगातार बाइक चोरी होने से पुलिस से लेकर पब्लिक तक परेशान दिखाई पड़ रही है। एक दिन बाद लगातार बाइक की चोरी बरबीघा में हो रही है।
The post शेखपुरा : विशेष पुलिस छापामारी में आधा दर्जन लावारिस बाइक बरामद !! appeared first on प्रत्येक न्यूज़.