रिपोर्ट-आशुतोष कुमार, रोहतास(बिहार)
सासाराम। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर युवा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने जिले के नासरीगंज प्रखण्ड में एनडीए के प्रत्याशी महाबली सिंह के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने नासरीगंज, हरिहरगंज, बरडीहां और जमालपुर इत्यादि जगहों पर लोगों से मुलाकात के बाद कहा कि केंद्र और राज्य दोनों जगहों पर एनडीए की सरकार रहने से बिहार में विकास की गति तेज हुई है। उन्होंने कहा कि केंद्र की आयुष्मान, उज्जवला और पेंशन योजना के साथ-साथ राज्य सरकार की सात निश्चय योजना के माध्यम से जनता तक सीधे उनका हक पहुंचाया जा रहा है और इसका असर इस चुनाव में साफ दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि आम लोग एक बार फिर नरेंद्र मोदी को देश के प्रधानमंत्री बनाने का मन बना चुके हैं और जाति धर्म, वर्ग, वर्ण से ऊपर उठकर लोग एकजुट मतदान कर रहे हैं। मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नीतीश पटेल, विशाल राय, अक्षय कुमार, नईमुद्दीन इदरीसी, मनोज कुमार, रामजी चौधरी, चेतक कुमार और रवींद्र प्रसाद इत्यादि थे।
The post रोहतास : एनडीए की सरकार रहने से बिहार में विकास की गति तेज हुई है – राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष !! appeared first on प्रत्येक न्यूज़.