X Close
X

यूपी : गरीबों और मजदूरों को वोटबैंक में बांटकर‍ पार्टियों ने सिर्फ अपना और अपने परिवार को लाभ पहुंचाया: नरेंद्र मोदी !!


Patna:

– पीएम ने कहा, ये महामिलावटी केंद्र में मजबूर सरकार बनाना चाहते हैं!

– पांचवें चरण चुनाव हेतु यूपी के अयोध्या से पूर्व अंबेडकरनगर में मोदी ने किया चुनावी जनसभा को संबोधित!

रिपोर्ट : कमल सिंह सेंगर/पंकज कश्यप

अंबेडकरनगर (यूपी) : पांचवें चरण के चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित कराने हेतु आज बुधवार को यूपी के अयोध्या से पहले अंबेडकरनगर में पीएम नरेन्द्र मोदी ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया।
अम्बेडकर नगर में एक जनसभा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर का नाम जिस शहर से जुड़ा हो, जिस शहर से राम मनोहर लोहिया जी का नाम जुड़ा हो। ऐसे शहर में आकर मैं खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। हमारे देश के 40 करोड़ से ज्यादा श्रमिक भाई-बहनों को इन राजनीतिक पार्टियों ने कभी परवाह ही नहीं की। श्रमिकों और गरीबों को वोटबैंक में बांटकर इन लोगों ने सिर्फ अपना और अपने परिवार को लाभ कराया है।
पीएम मोदी ने कहा कि पहले की सरकारें कितनी असंवेदनशील थी इसका एक उदाहरण है कि पहले की पेंशन योजनाओं में किसी को 50-60-70 रुपये मिल रहे थे। हमारी सरकार ने एक झटके से ये बंद किया और हर किसी के लिए कम से कम 1000 रु पेंशन सुनिश्चित की।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मैंने हर गरीब के दर्द को समझा है, उसके दर्द को सुना है, उसकी बीमारी को समझा और उसकी जिंदगी को जाना है, इसलिए आयुष्मान भारत योजना से मैं गरीबों की बीमारी से लड़ रहा हूं। मिशन इंद्रधनुष के तहत हमने जानलेवा बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण का दायरा बढ़ाया है। इस योजना का लाभ भी बड़े स्तर पर गरीब भाई-बहनों को हो रहा है।
उन्होंने कहा कि हमारी आंगनवाड़ी बहनों, आशा बहनों, एएनएम बहनों और हमारे डाकियों के वेतन में वर्षों बाद वृद्धि का काम भी हमारी ही सरकार ने किया है।

इस दौरान योग को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि योग, हमारी संस्कृति का सदियों से हिस्सा रहा है। लेकिन पूरी दुनिया में 21 जून को योग दिवस मनाया गया, ये काम हमारी सरकार ने किया है। कुंभ भी हज़ारों साल से होता आ रहा है। लेकिन जो दिव्यता और भव्यता इस बार प्रयागराज में दिखी वो अभूतपूर्व है। पीएम मोदी ने कहा कि हम एक नए हिंदुस्तान के रास्ते पर चल पड़े हैं। जो छेड़ता नहीं है, लेकिन कोई छेड़ेगा तो छोड़ता भी नहीं है। खतरा सीमा के भीतर हो या फिर सीमा के पार, ये नया हिंदुस्तान घर में घुसकर मारेगा। गोली का जवाब गोले से देगा। अंबेडकर नगर में रैली में अपना भाषण समाप्त करने के बाद पीएम मोदी ने “जय श्री राम” और “भारत माता की जय” के नारे भी लगाए।

पीएम ने कहा कि सपा-बसपा और कांग्रेस का आतंक पर नरमी का पुराना रिकॉर्ड रहा है। हमारी सुरक्षा एजेंसियां आतंक के मददगारों को पकड़ती थीं और ये वोट के लिए उनको छोड़ देते थे। आज ये सभी महामिलावटी फिर से केंद्र में एक मजबूर सरकार बनाने के चक्कर में है।

अंबेडकरनगर की जनसभा के बाद पीएम नरेंद्र मोदी का अयोध्या नगरी की सीमा पर माया बाजार में जनसभा की पूरी तैयारी की गई है।

सूत्रों का कहना है कि अयोध्या में आकर भी अयोध्या से दूर पीएम मोदी रहेंगे। जिस स्थान पर अयोध्या के लिए जनसभा स्थल को बनाया गया है, वह माया बाजार अयोध्या से नजदीक तो है, लेकिन अंबेडकर नगर जिले में स्थित है। लेकिन यह जनसभा अयोध्या के नाम से हो रही है।
पार्टी सूत्रों का कहना है कि पीएम मोदी ने ऐसा संकल्प ले रखा है कि जब तक अयोध्या में रामलला का मंदिर नहीं बन जाता है, तब तक वह रामलला का दर्शन अयोध्या पहुंचकर नहीं करेंगे।

The post यूपी : गरीबों और मजदूरों को वोटबैंक में बांटकर‍ पार्टियों ने सिर्फ अपना और अपने परिवार को लाभ पहुंचाया: नरेंद्र मोदी !! appeared first on प्रत्येक न्यूज़.

Pratyek Magazine