X Close
X

पूर्वी चंपारण : डीएम एवं एसपी ने किया नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बूथों का निरक्षण !!


Patna:

:- नवेन्दु कुमार की रिपोर्ट

पूर्वी चंपारण। पताही प्रखंड क्षेत्र के महामद, महामंदी बखरी के गांवों के बूथों का किया निरीक्षण दोनो ने किया निरीक्षण सभी बूथों पर मतदाताओं एवं मतदाताकर्मियों के लिए सुध पेजल, सोचालय के साथ साथ मतदाताओं के लिए छायादार सेड का जायजा लिया।साथ ही बखरी हाई स्कूल में पहुँचकर केंद्रीय पुलिस बल के ठहराव के लिए पेयजल, सौचालय, बिजली आदि व्यवस्था की जानकारी ली साथ ही डीएम एसपी ने प्रखंड विकासपदधिकारी मनोज कुमार को छः चापाकल ,सभी बूथों पर महिला एवं पुरूष वोटरों की संख्या अंकित करने का निर्देश दिया,वही एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि सभी भूतों पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहेंगे साथ ही पेट्रोलिंग पुलिस बल की व्यवस्था की गई है सभी मतदाता निडर होकर अपने अपने बूथ पर जाकर वोट डालने की अपील की साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी किसी भी घटना की सूचना मोटर हेल्पलाइन नंबर हेल्पलाइन नंबर टोल फ्री नंबर 1905 जानकारी देने की आम नागरिक से अपील की। वही डीएम रमन कुमार ने कहा कि विशेष तौर पर पीडब्ल्यूडी मतदाताओं के लिए रेलिंग ,रैम्प,व्हील चेयर तथा आवश्यकता अनुसार वाहन का भी प्रबंध किया गया है सभी मतदाताओं को 12 मई 2019 रविवार को सुबह 7:00 बजे से सभी अपने-अपने मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान करें। परिवार के सभी मतदाताओं के साथ मतदाता पहचान पत्र या अन्य ग्यारह वैकल्पिक पहचान पत्रों में से किसी एक के साथ अपने मतदान केंद्र पर जाएं तथा निर्भय होकर नैतिक अधिकार पर अपने मताधिकार का प्रयोग करें ।यह दिन न केवल मतदान का दिन है अपितु लोकतंत्र के समान एवं देश के महा त्यौहार का भी दिन है।इस महा त्यौहार के दिन उल्लास एवं उमंग के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करें।मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी श्री मेधावी, डीएसपी दिनेशकुमार पान्डे,अंचलाधिकारी रोहित कुमार प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार सहित दर्जनों कर्मी मौजूद थे।

The post पूर्वी चंपारण : डीएम एवं एसपी ने किया नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बूथों का निरक्षण !! appeared first on प्रत्येक न्यूज़.

Pratyek Magazine