X Close
X

पटना : 12370 उपासना एक्सप्रेस में यात्रियों के साथ डकैती !!


img-20190430-wa00631268055027803423531
Patna:– रामपुर डुमरा और किउल स्टेशनों के बीच लूटपाट की घटना में महिला यात्रियों को बनाया निशाना। – किउल रेल थाना में यात्रियों ने दर्ज कराया बयान – रामपुर डुमरा के पास चेन पुलिंग के कारण रुकी थी ट्रेन। मोकामा। 12370 डाउन हरिद्वार-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस में हथियार के बल पर ट्रेन डकैती की घटना को अंजाम दिया गया। लुटेरों ने चार रेल यात्रियों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ितों में तीन महिलाएं हैं। घटना को ट्रेन की स्लीपर एस 4 बोगी में अंजाम दिया गया। घटना के समय ट्रेन में एस्कॉर्ट पार्टी के जवान नहीं थे। आरपीएफ के अनुसार रामपुर डुमरा से ट्रेन आगे बढ़ी तो पांच मिनट के लिए वहां चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका गया था। पीड़ित रेल यात्रियों ने बताया कि ट्रेन के मोकामा स्टेशन से खुलने के कुछ देर बाद ही लूटपाट शुरू हो गई थी। ट्रेन की बोगी में अपनी पत्नी अर्चना और भाभी रेणु के साथ सफर कर रहे लखीसराय के ओलीपुर निवासी कन्हैया सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी की चेन और मंगलसूत्र और भाभी के कान की बाली छीन ली गई। पीड़िता महिला यात्री ने बताया कि लुटेरे पिस्तौल दिखाते हुए ट्रेन के नीचे खींचने लगा।जब सारे जेवरात उतार कर देने के बाद छोड़ा।साथ मे यात्रा कर रहे देवर कन्हैया डर से सीट के नीचे छुप गया।तीनों मोकामा स्टेशन पर किऊल जाने के लिए ट्रेन में सवार हुए थे। वहीं बक्सर के ठठेरी बाजार निवासी रेशमा परवीन का पर्स छीन लिया गया। मोकामा के मोदनगाछी निवासी श्याम कुमार का मोबाइल भी लुटेरों द्वारा छीन लिया गया। दो से चार की संख्या में रहे बदमाश हाथों में पिस्तौल लिए हुए थे और पिस्तौल के बल पर ही लूटपाट को अंजाम दिया गया। लूटपाट के बाद लुटेरे आराम से ट्रेन को वैक्यूम कर उतर गए। घटना के समय ट्रेन में एस्कॉर्ट पार्टी नहीं थी। पटना की जीआरपी एस्कॉर्ट पार्टी के जवान मोकामा स्टेशन पर उतर गए थे और वहां के बाद ट्रेन बिना सुरक्षा के चल रही थी। आरपीएफ के अनुसार ट्रेन के गार्ड और ड्राइवर ने रामपुर डुमरा के पास पांच मिनट ट्रेन रुकने की बात स्वीकार की है। इस बाबत जीआरपी ने मामले की जांच करने घटनास्थल पर पहुंची।मोकामा रेल थानाध्यक्ष कमलेश सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। The post पटना : 12370 उपासना एक्सप्रेस में यात्रियों के साथ डकैती !! appeared first on प्रत्येक न्यूज़.
Pratyek Magazine