मोकामा। घोसवरी के गोसाई गांव निवासी कुख्यात अपराधी नुनु लाल यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। नुनूलाल यादव पर हत्या का आरोप था। हत्या के मामले में फरार नुनूलाल यादव की गिरफ्तारी मेदनी चौकी से हुई है। पुलिस गिरफ्तार अपराधी को लेकर घोसवरी आ गई है। पुलिस के अनुसार नुनूलाल यादव ने पिछले साल गोसाई गांव निवासी अपराधी सरगना दिवाकर यादव के भाई अरुण यादव को गोलियों से भून डाला था। इस घटना के प्रतिशोध में दिवाकर यादव ने भी नुनु लाल यादव के पिता और भाई की हत्या कर दी थी। दिवाकर यादव को पिछले दिनों तत्कालीन सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ और स्थानीय थाने की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। दिवाकर फिलहाल जेल में है। नुनूलाल यादव की गिरफ्तारी होने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है।
The post पटना : घोसवरी का अपराधी नुनु लाल यादव गिरफ्तार !! appeared first on प्रत्येक न्यूज़.