X Close
X

छपरा : ब्लड बैंक टेक्नीशियन को अवकाश प्राप्त होने पर लियो क्लब ने किया सम्मानीत !!


img-20190501-wa00083561097763326935119
Patna:छपरा। दिनांक 30 अप्रैल को छपरा सदर अस्पताल ब्लड बैंक में कार्यरत टेक्नीशियन शिव नारायण जी अवकाश प्राप्त हो गये । अत: इस अवसर पर अन्तर्राष्ट्रिय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा उनके सफल कार्यकाल हेतू उन्हें एक प्रशस्ति पत्र एवं गमछा भेंट किया गया । लियो क्लब के अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि शिव नारायण जी व्यक्तितव के धनी रहे हैं एवं हमेशा से रक्तदान में लियो क्लब के प्रति अहम भुमिका निभा कर ब्लड बैंक में हर समय अपना बहुमुल्य सहयोग दिया है । लियो चेयरपर्सन लायन डा नवीन द्विवेदी सर एवं लियो सदस्यों ने उन्हें इस मौके पर मिठाई भी खिलाई एवं उनके सफल कार्यकाल के लिये उन्हें बधाई दी । अवकाश प्राप्त के बाद भाव विभोर होते हुए शिव नारायण जी ने भी कहा कि छपरा ब्लड बैंक में वह हमेशा एक सेवक की तरह हीं रह कर कार्य किये हैं और यह तो बस एक कागजी कारवाई है, आगे भी मैं हमेशा से समाज एवं लियो क्लब जैसे संगठनों के माध्यम से आप सभी के साथ रहूँगा एवं जहाँ तक हो सके रक्तदान हेतू अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करूंगा । उक्त मौके पर लियो सलाहकार लायन डा एन के द्विवेदी, अध्यक्ष लियो साकेत श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष अमरनाथ, सचिव विकास कुमार, कोषाध्यक्ष रोहित प्रधान, प्रकाश कुमार, अली अहमद, सनी पठान, अभिषेक गुप्ता, सुशांत, संदीप, नारायण जी तथा लियो धनंजय के साथ ब्लड बैंक के धर्मवीर जी मौजुद थें । यह जानकारी लियो क्लब के पी आर ओ लियो आलोक गुप्ता ने दी । The post छपरा : ब्लड बैंक टेक्नीशियन को अवकाश प्राप्त होने पर लियो क्लब ने किया सम्मानीत !! appeared first on प्रत्येक न्यूज़.
Pratyek Magazine